डी एम ने निर्माणाधीन पार्क का किया निरीक्षण, पार्क के सुन्दरीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*डी एम ने निर्माणाधीन पार्क का किया निरीक्षण, पार्क के सुन्दरीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह आज कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान पार्क तैयारी के लिए पाटी गयी मिट्टी, बाउण्ड्री के लिए भरी गयी बुनियाद, प्रयोग की जा रही सामग्री आदि की स्थिति का जायजा लियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्क के सुन्दरीकरण के उद्देश्य से पार्क में गेट निर्माण, फूल व पौध रोपण के लिए स्थान चयनित करते हुए गढ्ढे की खुदाई आदि को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क का माॅडल ऐसा तैयार किया जाये कि पार्क में जो वृक्ष हैं, उनको बेहतर तरीके से सुरक्षित रखा जाये, उसके साथ किसी प्रकार का छेड़-छाड़ न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क में सिंचाई व्यवस्था के साथ ही पानी के फूहारे व मोर की आकृति आदि का निर्माण कराया जाये, जिससे पार्क की मनोहारी दृश्य देखने लायक बनी रहें। उन्होंने कहा कि पार्क में जहां मिट्टी पटाव की आवश्यकता हो, उसे बरसात होने से पहले ही पूर्ण करा लिया जाये, जिससे पार्क को तैयार करने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पायें, पार्क में प्रकाश व्यवस्था के लिए जो भी उपयोगी सामग्री हो, की तैयारी समय रहते पूर्ण करा लिया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा,  सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles