
बिजली के करेंट से युवक की मौत
बिजली के करेंट से युवक की मौत
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरौली ग्राम पंचायत के सिलवर गांव निवासी एक युवक की मंगलवार की देर रात बिजली के करेंट से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार युवक घोरावल कस्बे से सटे सिरसाई गांव से टेंट हाउस बुकिंग तौर पर मध्य प्रदेश के लिए गया था, जहां पर बुधवार को एक शादी होनी थी। वहाँ सजावट के लिए टेंट हाउस के मालिक अपने श्रमिकों के साथ टेंट का सामान लेकर सजाने के लिए पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम अकला गाँव पहुंचा।अजय मौर्य (28) पुत्र चंद्रमा निवासी सिलवर-भरौली थाना घोरावल की ग्राम अकला में बिजली का काम डेकोरेशन करते समय करेंट लगने से मौत हो गई। मंगलवार की देर रात मरणासन्न अवस्था में अजय को लेकर उसके परिजन बड़े भाई विजय मौर्य तथा ग्रामीण रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के बड़े भाई विजय ने बताया कि वह टेंट हाउस का काम करता है। सिरसाई मे उसकी दुकान है। बुकिंग पर छोटे भाई अजय मौर्य गांव अकला अपने सहयोगियों के साथ गया था। टेंट हाउस की सीढ़ी पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था कि उसी समय अचानक करेंट की चपेट में आने से उसका हाथ और पैर करेंट के प्रभाव में आ गया। उसे सीएचसी घोरावल लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही बताया कि उसकी मौत हो गई है।बताया गया कि अजय दो भाइयों मे छोटा था। दो वर्ष तथा ढाई माह के उसे दो बच्चे हैं। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।सूचना पर
चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि हॉस्पिटल मेमो मिलने के पश्चात बुधवार को पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।