
*एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक सुशील चौधरी का किया गया स्वागत*
*एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक सुशील चौधरी का किया गया स्वागत*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक सुशील कुमार चौधरी ने रिहंद आगमन पर रिहंदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।पुरोहित शिवकांति दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा हवन पूजन सम्पन्न करवाया। कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक अनन्त मोहन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख अनिल त्रिपाठी, बीएमएस एनटीपीसी महासंघ के संगठन मंत्री राकेश राय, मंदिर समिति के महासचिव प्रमोद द्विवेदी, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, राम निवास यादव, रामानंद यादव आदि के साथ अनेकानेक भक्तों ने हवन कुंड में आहुति डालकर पुण्य का लाभ उठाया। उसके बाद बीएमएस कार्यालय ठेंगड़ी भवन में श्री चौधरी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से किया गया। बीएमएस रिंहद यूनिट के अध्यक्ष राकेश राय ने अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात उन्होंने पौधा रोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया। इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में राकेश राय ने कहा कि भारत में विद्युत के क्षेत्र में महान योगदान देने वाले श्री आर वी शाही भी मिथिला की धरती के महान सपूत हैं। यह सौभाग्य की बात है कि चौधरी साहब भी मिथिला की धरती से आए हैं। मुझे विश्वास है कि एनटीपीसी के विस्तार एवं कर्मचारियों के कल्याण में इनका कार्यकाल उल्लेखनीय साबित होगा। इनका ठेंगड़ी भवन में आने से कर्मचारियों में एक विशेष प्रकार का उत्साह एवं उम्मीद दिखाई दे रहा है। श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएमएस भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है। त्याग, तपस्या और बलिदान इस संगठन की पहचान है। बीएमएस श्रमिकों के अधिकारों एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। इसलिए सभी कर्मचारियों को इस संगठन से जुड़कर इसे मजबूत बनाना चाहिए। बीएमएस के महासचिव एस एन पाठक ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका समय बहुमूल्य है; फिर भी आपका रिंहद आना और कर्मचारियों के साथ आत्मीयता से मिलना हमलोगों के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। आपका स्नेह संगठन एवं कर्मचारियों को मिलता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है। इस अवसर पर राम निवास यादव, प्रमोद द्विवेदी, संजय कुमार, घनश्याम , चंदन डे, मयूर मित्तल,
जावेद, सूनीत मिश्रा, रामानंद यादव आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्री चौधरी ने वनवासी सेवाकुंज आश्रम, कारीडांड, का भी भ्रमण एवं निरीक्षण किया। सेवा कुंज आश्रम के मनिराम पाल, डॉ लालजी सुमन , शिवप्रसाद, सीताराम,मिथिलेश, परमानंद, डी एन सिंह, राम प्रकाश पांडेय, रामकुमार आदि ने सामुहिक रूप से शुशील चौधरी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।











