
63 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 02अन्तर्रजनपदीय गाजा तस्कर गिरप्तार
63 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 02अन्तर्रजनपदीय गाजा तस्कर गिरप्तार
अनुमानित कीमत 12 लाख 72 हजार रुपये) बरामद-
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना बभनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.07.2025 को समय 21.50 बजे नधिरा तिराहे के पास से एक औरा कार संख्या UP70HL4811 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जा रहे दो बोरियों में कुल 63 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 72 हजार रुपये) के साथ 02 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-105/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग गांजा लेकर उड़िसा से आ रहे हैं तथा इसे झूंसी प्रयागराज ले जाकर ऋतिक पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गधियावा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ हाल पता झूसी प्रयागराज को दे देते हैं, वही गांजा का पैसा लगाते हैं। उनके साथ इस काम में और भी बड़े लोग शामिल हैं जिन्हें वही जानते हैं। हम लोगों का काम सिर्फ इतना है कि *उड़िसा में फुलवानी का जद्दू पात्रा* से गांजा लेकर आते हैं तथा झूंसी में ऋतिक पाण्डेय को दे देते हैं और इस काम के लिए हम लोगों को प्रति चक्कर 20000/- रुपये ऋतिक पाण्डेय देता है।*गिरफ्तार -*1अविनाश कुमार यादव पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सराय आलम सिरसा चौराहा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 26 वर्ष ।2- रवि कुमार मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी पुरेसूरदास मुंशी का पुरा न्यू झूसी थाना झूसी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 27 वर्ष ।*वांछित अभियुक्तों का विवरण-*1- ऋतिक पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गधियावा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ हाल पता झूसी प्रयागराज।2- जद्दू पात्रा पुत्र अज्ञात निवासी फुलवानी उड़िसा।* बरामदगी -*1- औरा कार संख्या UP70HL4811 से 63 किलो 600 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 72 हजार रुपये) बरामद ।2- 03 अदद मोबाइल फोन।*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम -*1. प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल, थाना बभनी, उ0नि0 शशिकान्त सिंह, हे0का0 रामआशीष यादव,हे0का0 चन्द्रकेश पाण्डेय,हे0का0 चालक रामनाथ यादव,का0 शिवम कुमार सिंह,का0 सुधीर यादव थाना बभनी सामिल रहे।