
* ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कम्हरियां में हुआ सम्पन्न*
* ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कम्हरियां में हुआ सम्पन्न*
इंडिया न्यूज़ लाइव टीवी
सोनभद्र/ क्षतपति शिवा महराज इण्टर कालेज प्रांगण कम्हरियां में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद नगवा ब्लॉक का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षतपति शिवा महराज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ फिता काटकर किए। इस खास मौके पर कमलेश सिंह व नंदू यादव व अवधनरायन बघेल व निरंजन सोनी व धर्मेंद्र सिंह मौर्या व दिपक यादव ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्त्व से अवगत कराते हुए सबको खेलकूद में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए मोदी के खेलो इंडिया मुहिम को सफल और सार्थक बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महिला कबड्डी, बैडमिंटन, साइकिल स्लो वहीं पुरुष वर्ग में 100मी.दौड़, वालीवाल व ऊचीकूद प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें खिलाड़ीयो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जहां फाइनल कबड्डी महिला वर्ग में कम्हरियां A की टीम को कम्हरियां B हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l बैडमिंटन में प्रथम प्रियंका व द्वितीय स्थान अनिशा एवं तृतीय स्थान गुड़िया पटेल रही वही साइकिल स्लो में प्रथम स्थान अर्पिता व द्वितीय स्थान अंकिता यादव एवं तृतीय स्थान पर रही हजारा खातुन और पुरुष वर्ग वालीवाल में प्रथम, द्वितीय स्थान पडरी रहा l100मी.दौड में धर्मबीर प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान छोटेलाल एवं तृतीय स्थान पर पुष्पराज रहे वहीं प्रतिभागीयो को टीसर्ट लोवर व मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ लंच पैकिट भी दिए गया वहीं विशिष्ट अतिथियों ने खेलों को शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता के लिए आवश्यक बताया। नन्दूयादव ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और खेलों को शिक्षा जितना ही महत्वपूर्ण एवं समयानुरूप बताया।कार्यक्रम का संचालन की भूमिका भरतसिंह पटेल ने निभाया खेल निर्णायक की भूमिका हिमांशु व सत्यम व अजय एवं राकेश ने की l
कार्यक्रम के आयोजक
*मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मुख्य भूमिका प्रद्युम्न कुमार सहयोगी कार्यकर्ता दिपक कुमार व सत्यम पत्रकार उमेश कुमार यादव, सुरज, निधि सिंह आदि लोग मौजूद रहे











