
म्योरपुर ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी बहनो के कार्यो की समीक्षा समेत किया गया क्षमताबर्धन
म्योरपुर ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी बहनो के कार्यो की समीक्षा समेत किया गया क्षमताबर्ध
सोनभद्र (सेराज अहमद )
बाल बिकाश परियोजना म्योरपुर मे प्रखंड परियोजना अधिकारी हृदय नारायण जी के उपस्थिति मे पिरामल फाउंडेसन से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कार्यो की समीक्षा करते हुए आंगनवाड़ी बहनो का उत्साह बर्धन किया साथ ही आंगनवाड़ी बहनो को बताया गया की अपने ग्राम पंचायत मे सभी गर्भवती माता, धात्री माता ,किशोरियो के साथ नियमित बैठक करें जिससे लाभार्थियों में पोषण एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाया जा सके एवमं बैठक के माध्यम से गूगल रीड अलोंग अप्लीकेशन डाउनलोड कर विडिओ ऑडियो और संदेश के माध्यम से बच्चों के पोषण युक्त एवं स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जाय साथ मे कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हे स्वास्थ्य सेवाओ के साथ उन बच्चों की गृह आधारित देखभाल सुनिश्चित किया जाय सभी बिन्दुओ पर बिस्तृत चर्चा करते हुए आंगनवाड़ी बहनो द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो की समीक्षा की महिला पर्वयेक्षक सरोज देवी UP TSU से इंदु , बाल विकास परियोजना से ब्लॉक कोर्डिनेटर शक्ति सिंह द्वारा सभी आंगनवाड़ी बहनो को पोषण ट्रैकर एप्प के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधान और ग्राम के लोगो की एक समिति बनाकर उक्त समिति के साथ ग्राम सभा मे बैठक और चौपाल के माध्यम से पोषण युक्त समाज के
निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा किया जाय उक्त कार्यक्रम में मुख्य सेविका सरोज देवी ,सावित्री देवी, संगीता वर्मा समेत सभी अंगनवाड़ी उपस्थित थी ।