
जहरीला सर्प दंश से बालक की मौत।
जहरीला सर्प दंश से बालक की मौत।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना के अंतर्गत ग्रामसभा सीरबिट के राजस्व गांव गणेशपुर के निवासी अभिनव पटेल उम्र छह साल पुत्र राजेन्द्र पटेल को बीती शाम को जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे राजेंद्र ने लड़के अभिनव पटेल की झाड़ फूक कराए परंतु ठीक नहीं होने पर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। यह खबर लगते ही परिवार जनों में कुहराम मच गया।