
खबर का असर – छठवें दिन लगा कमहरिया गांव का जला ट्रांसफार्मर।
खबर का असर
छठवें दिन लगा कमहरिया गांव का जला ट्रांसफार्मर।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कसया कला के राजस्व गांव कमहरिया में 5 दिन से 10 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया था ।जिससे गांव वासियों के लिए पानी की भारी किल्लत हो गई थी ट्रांसफार्मर जलने से अचानक गांव में 11000 वोल्टेज की लाइन आ गई थी जिससे बहुत से उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जल गए थे जिससे भारी नुकसान भी हुए थे। ग्राम प्रधान मोहन सिंह पटेल ने जनरेटर की व्यवस्था कर ग्राम पंचायत वासियों के लिए पानी की व्यवस्था की थी ।इस खबर को इंडिया न्यूज़ लाईव टी वी ने प्राथमिकता से चलाया था जिस पर संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए उसके दूसरे दिन छठवें दिन ही जले हुए ट्रांसफार्मर को लगा दिया जिससे ग्रामीणों को हो रही पानी की किल्लत से निजात मिल गया ग्राम प्रधान मोहन सिंह पटेल ने बताया कि 5 दिन के बाद छठवें दिन ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिल गया है।