
*एक किलो सौ ग्राम गाँजा संग पुलिस ने पेशेवर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*एक किलो सौ ग्राम गाँजा संग पुलिस ने पेशेवर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)*एक किलो सौ ग्राम गाँजा संग पुलिस ने पेशेवर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अबैध मादक पदार्थो की बिक्री और माल बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए सघन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा गठित टीम ने सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर टोला बेलहवा निवासी एक पेशेवर अभियुक्त के पास से एक किलो एक सौ ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद 8/20 एनडीपीएस एक्ट की धारा में चालान कर दिया।एसएचओ श्री मिश्रा ने बताया कि पिंटू बैगा पुत्र रामलाल बैगा उम्र 25 वर्ष गाँजा लेकर कहीं बेचने की फिराक में डोडहर गाँव के बेलहवा मोड़ खड़ा था इस बीच सूचना पर पहुँची पुलिस ने टीम ने आरोपी को घेर कर दबोच लिया।थाने लाकर जामा तलाशी में उसके पास से कुल 01किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद होने पर विधिक कार्रवाई के बाद 8/20 एनडीपीएस की धारा में चालान कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगालने में पता चला कि सन 2022 में 379/411और सन 2024 में 3/25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई में वह जेल जा चुका है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव तथा राजेश कुमार सिंह, आरक्षी पंकज कुमार सरोज,मंगल प्रजापति शामिल थे।