
संदिग्ध परिस्थितियों में वाहन चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
संदिग्ध परिस्थितियों में वाहन चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
गुरमा /सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के गुर्मा चौकी अंतर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत के ग्राम अवई निवासी 33 वर्षीय वाहन चालक नंदू जायसवाल पुत्र रामलखन जायसवाल की खड़िया शक्तिनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सोमवार की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते रात्रि में ही शक्तिनगर थाने जा पहुंचे।परिजन वहां जाकर देखे कि वाहन चालक मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है।परिजनों के पहुंचने के पश्चात पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बताते हैं कि मृतक चालक तीन-चार दिन पहले घर से शक्तिनगर कोयला वाहन चलाने गया था।जहां पर वाहन से कोयला अनलोड करने के पश्चात वाहन लाइन में लगाकर वाहन में ही बैठा था।काफी देर तक वाहन के खड़ा होने पर शक वश लोगों ने वहां जाकर देखा तो चालक मृत अवस्था में पड़ा था।लोगों ने इसकी सूचना तत्काल शक्तिनगर पुलिस को दी।शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई तथा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक चालक की एक पुत्री तथा एक पुत्र है, जो अभी नाबालिक है।