
समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाएंगे- डॉ0 रवि सिंह गौड़
समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाएंगे- डॉ0 रवि सिंह गौड़
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रवि कुमार गौड़ जनपद मे प्रथम आगमन पर सफाईयों द्वारा हिंदूआरी मोड पर जोरदार स्वागत किया गया और जिला पार्टी कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम करते हुए बैठक की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि हम सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष, श्यामलाल पाल एवं समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गौड़ को बधाई देना चाहते हैं कि यह पहली बार अवसर है कि जनपद सोनभद्र का एक नौजवान समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित करके जनपद सोनभद्र का नाम रोशन किया है ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राम निहोर यादव ने कहा कि डॉक्टर रवि कुमार गौड़ बड़कू प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी मिलने से जनपद सोनभद्र का संगठन और अधिक मजबूत होगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को और मजबूती मिलेगी । इसलिए सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए पीडीए पंचायत को और अधिक मजबूत करने का काम करें ।बैठक को संबोधित करते हुए स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के ऐसे नेता हैं जो हर समाज को आगे बढ़ने का काम करते हैंl इस कार्यक्रम मे उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव,विजय यादव,अनिल प्रधान,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल, जलालुद्दीन,हिदाय उल्ला खान रामेश्वर भाई पटेल अनवर कुरैशी आदि सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l