खबर का असर -तालाब खाता पर हो रहे निर्माण को लेकर टीम गठित, एक सप्ताह के अंदर सौंपे आख्या*

खबर का असर -तालाब खाता पर हो रहे निर्माण को लेकर टीम गठित, एक सप्ताह के अंदर सौंपे आख्या*

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता )
रावर्ट्सगंज विकासखंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव द्वारा जनसुनवाई के दौरान बीते 1.8.2025 को मारकुंडी ग्राम सभा स्थित आराजी नंबर 215 ख, रकबा 0.0760 हे०आबादी खाता 1/2 अंश 0.038 पर निर्माण होना चाहिए परंतु निर्माणकर्ता कमलाकांत पांडेय द्वारा 0.0380 हे०में ज्यादा रकबे पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो तालाब खाता की भूमि है, का तथ्य अंकित कर अंत में चकबंदी, राजस्व पुलिस टीम गठित कर प्रकरण का निस्तारण कराए जाने का अनुरोध किया गया है। तत्क्रम में प्रकरण के निस्तारण हेतु कार्यालय उप जिलाधिकारी रावर्ट्सगंज सोनभद्र पत्रांक 283/ एसटी-एसडीएम/सं०टीम/2025 दिनांक 8 अगस्त 2025 द्वारा नायब तहसीलदार रावर्ट्सगंज, चकबंदी अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में टीम गठित की जाती है – चकबंदी अधिकारी द्वारा नामित सहायक चकबंदीअधिकारी, प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा नामित उपनिरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व, सरहदी लेखपाल राजस्व, क्षेत्रीय लेखपाल चकबंदी गठित टीम आपस में समन्वय स्थापित कर अभिलेखीय /स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करते हुए संयुक्त आख्या एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समस्त प्रस्तुत करें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles