
संचारी रोगों के प्रति सावधानी ही मुख्य बचाव-डॉ सौरभ सिंह
संचारी रोगों के प्रति सावधानी ही मुख्य बचाव-डॉ सौरभ सिंह
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के छात्रों को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह ने कहा कि इस अभियान में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है यदि हम अपने शरीर के प्रति, खाने वाले वस्तुओं के प्रति, भोजन के प्रति, पीने के पानी के प्रति, यदि सावधान है तो निश्चित रूप से बीमारी हमारे आसपास भी फटकने नहीं पाएंगी यदि घर में किसी सदस्य को दस्त की शिकायत है तो तत्काल ओ आर एस एवं जिंक की गोली का सेवन 14 दिनों तक करेंगे शत -प्रतिशत दस्त से छुटकारा होगा गंभीर स्थिति में तत्काल सरकारी अस्पताल पर जाकर समुचित उपचार कराएं, यदि दो हफ्ते से लगातार खांसी की शिकायत एवं भूख न लगना एक हफ्ते से अधिक बुखार आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल के चिकित्सक को दिखाएं इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद शिक्षकों में विवेकानंद मिश्र, आराधना, सुनीता, बबीता ,अल्पना एवं स्कूली छात्र-छात्राएं और रसोईया मौजूद रहे