
डीपीपी कॉलेज में विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह, शिक्षकों ने दिया आशीर्वाद।
डीपीपी कॉलेज में विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह, शिक्षकों ने दिया आशीर्वाद।
सुखविंदर सिंह
पीलीभीत जिला रिपोर्टर।
पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम आसपुर में स्थित डीपीपी कॉलेज में विदाई समारोह हुआ कॉलेज के अध्यक्ष श्री कैलाश राठौर जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी और शिक्षक का संबंध मां और संतान की तरह होता है, जैसे एक मां अपने बच्चों से प्यार करती है और उनका ख्याल रखती है, वैसे ही एक शिक्षक अपने विद्यार्थी का ख्याल रखते हुए उनको अच्छी शिक्षा देते हैं। अध्यापक अरविंद यादव ने बताया कि गुरु शिष्य का संबंध इसलिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस संबंध के उपरांत ही पशु समान मनुष्य ज्ञानी बनने की राह पर अग्रसर होता है। अध्यापक अनुज वर्मा ने विद्यार्थियों को परिश्रम में सभी प्रश्नों को हल करने को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, उपहार और आशीर्वाद देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश राठौर, अध्यापक अरविंद यादव, अनुज वर्मा, अखिलेश कुमार, रिंकी पाल, पूजा कुशवाहा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।