
एस० बी० सर्वोदय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों का हुआ विदाई
एस० बी० सर्वोदय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के फुलहर स्थित एस०बी० सर्वोदय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं से कुछ खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। जिस खेल में जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें मिस और मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इन खेलों में प्रतिभा दिखाकर मिस फेयरवेल राधा कुशवाहा एवं मिस्टर फेयरवेल सूरजपाल ने खिताब अपने नाम किया। इस समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के रूप में आशीर्वाद दिया। इस समारोह में समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर विदा किया।