नीट परीक्षा मे 99.20प्रतिशत पाकर सत्यम सिंह ने किया करमा क्षेत्र का नाम रोशन।

नीट परीक्षा मे 99.20प्रतिशत पाकर सत्यम सिंह ने किया करमा क्षेत्र का नाम रोशन।
करमा सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
विकासखंड के भरकवाह गांव निवासी सत्यम सिंह ने नीट परीक्षा में 99 . 20 अंक प्राप्त कर करमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के सत्यम सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी भरकवाह ने नीट परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर करमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला की नीट परीक्षा में सत्यम ने क्वालिफाइड किया है लोग फूले नहीं समाए। सत्यम सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का श्रेह अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।इस सफलता से लोगों में उत्तसाह है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles