
*पुलिस स्मृति दिवस पर एस पी ने राष्ट्र के 186 शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ।*
*पुलिस स्मृति दिवस पर एस पी ने राष्ट्र के 186 शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ।*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली: राष्ट्रव्यापी ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर, चंदौली पुलिस लाइन में मंगलवार को एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में, पुलिस बल ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों और पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा:
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शहीदों की गाथा सुनाते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का त्याग करने वाले ये बहादुर जवान हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदा दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आह्वान किया: “हमें उन वीरों को शत-शत नमन करना चाहिए और उनके जीवन से मन, वचन और कर्म से निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर, समस्त क्षेत्राधिकारी (COs), सभी थाना प्रभारी और पुलिस कार्यालय/लाइन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, मौन धारण किया और सलामी देकर उनके अमर बलिदान को सम्मान दिया।राष्ट्रीय बलिदान को नमन:
इस दिवस पर पिछले एक वर्ष के दौरान (01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में) देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले 186 पुलिसकर्मियों को याद किया गया। इन शहीदों में उत्तर प्रदेश पुलिस के भी तीन वीर सपूत शामिल थे, जिनके नाम हैं:
निरीक्षक/दलनायक सुनील कुमार,मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह,आरक्षी सौरभ कुमार
चंदौली पुलिस ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 1959 में शहीद हुए CRPF के 10 जवानों के ऐतिहासिक बलिदान को भी याद किया, जिनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है। पुलिस बल ने प्रतिज्ञा ली कि शहीदों का यह त्याग सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।











