
एसडीओ और जेई ने टीम के साथ पसही सब स्टेशन पर यंत्रों की पूजा कर लिया आशीर्वाद
एसडीओ और जेई ने टीम के साथ पसही सब स्टेशन पर यंत्रों की पूजा कर लिया आशीर्वाद
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड स्थित पसही सब स्टेशन विद्युत घर पर विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। एसडीओ श्रवण कुमार और जेई कमलेश बिन्द ने अपनी टीम के साथ मिलकर विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। इस दौरान पावर हाउस में सभी यंत्रों और मशीनों की विशेष पूजा की गई, साथ ही हवन भी आयोजित किया गया। पूजा में संविदा लाइनमैन सुनील चौहान, अवधेश चौहान, अभय विश्वकर्मा, अभय मौर्या, नन्हाक और दिनेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीओ श्रवण कुमार ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता और देवताओं के शिल्पी माना जाता है। उनके जन्मोत्सव पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों पर औजारों व मशीनों की पूजा करने की परंपरा है। हिंदू धर्म में उन्हें सृजन और वास्तुकला का देवता माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा के नाभि-कमल से उत्पन्न वास्तुदेव के पुत्र हैं। उन्होंने स्वर्गलोक, द्वारका, हस्तिनापुर और लंकाजैसे कई प्रसिद्ध नगरों का निर्माण किया था। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र और भगवान शिव के त्रिशूल जैसे कई दिव्य अस्त्रों का भी निर्माण किया। विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है। यह दिन कारीगरों, शिल्पकारों और इंजीनियरों के लिए विशेष सम्मान का प्रतीक है, जो अपनी कला और कौशल से समाज में योगदान देते हैं।