
*एनटीपीसी रिहंद में टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान व संवाद कार्यक्रम का आयोजन*
*एनटीपीसी रिहंद में टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान व संवाद कार्यक्रम का आयोजन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसेफ विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन शिवालिक अतिथिगृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव द्वारा परंपरागत रूप से किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने सभी टॉपर विद्यार्थियों का रोज बड देकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को विशेष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साझा किया गया। कार्यक्रम की विशेषता ‘खुले मंच संवाद सत्र’ रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने परियोजना प्रमुख से अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे। श्री श्रीवास्तव ने सभी प्रश्नों का सहज, प्रेरणात्मक उत्तर देते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह के दौरान सभी टॉपर विद्यार्थियों को मेमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं में सेंट जोसेफ विद्यालय की मैत्रयी ने 95.6%, डीएवी के सुमित केशरी ने 95.2% एवं केन्द्रीय विद्यालय के मोहित कुमार ने 91.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में डीएवी की ईशिता सिंह ने 97.2%, सेंटजोसफ़ के ईशान कुमार ने 94% एवं केन्द्रीय विद्यालय की अनामिका कुमारी ने 87% अंक अर्जित किए। वाणिज्य वर्ग में डीएवी की वंशिका श्रीवास्तव ने 93.8% तथा केन्द्रीय विद्यालय के ध्रुव गुप्ता ने 78% अंकों के साथ टॉप किया। उल्लेखनीय रूप से, सेंट जोसेफ विद्यालय के ईशान कुमार ने JEE एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2496 प्राप्त कर आईआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस शाखा में प्रवेश लेकर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अपने समापन संबोधन में परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्र का भविष्य बताया तथा जीवन में निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी।