पीलीभीत जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों, पेपर स्ट्रांगरूम का किया औचक
पीलीभीत जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों, पेपर स्ट्रांगरूम का किया औचक निरीक्षण।
सुखविंदर सिंह
पीलीभीत जिला रिपोर्टर।
पीलीभीत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज द्वितीय पाॅली में इण्टरमीडिएट के परीक्षा केन्द्रो, पेपर स्टंªागरूम एवं सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज न्यूरिया, नेहरू इण्टर कालेज गुलडिया भिण्डारा, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मझोला एवं ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान पेपर स्ट्रांगरूम, परीक्षा केन्द्रों व सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर चेक किया। इस साथ ही उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि स्ट्रांगरूम में नामित स्टैटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त अन्य को प्रवेश न दिया जाये। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये सीसीटीवी डिस्प्ले में विभिन्न कक्षों में हो रही परीक्षा का जायजा लिया गया। कक्ष निरीक्षण के दौरान बच्चों की काॅपियों व साथ में लाई सामाग्री की जांच की गई तथा प्रवेश पत्र का भी मिलान किया गया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा को नियमानुसार सम्पन्न कराई जाये।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक व केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।