अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गृह मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गृह मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर आधार कार्ड एवं शैक्षिक अभिलेखों में भिन्नता के कारण छात्र वृत्ति में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री।शशांक मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर आधार कार्ड एवम शैक्षिक अभिलेखों में भिन्नता के कारण विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति प्राप्त होने में कठिनाइयों के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ विद्यर्थियोंके आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण छात्र वृत्ति आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाता है जो न्यायोचित नहीं है।आधार कार्ड संशोधन हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जाय जिससे विद्यार्थियों का आधार कार्ड संशोधन हो सके।इसके लिए जिम्मेदार विद्यालयों निर्देशित किया जाय कि ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करें जिसके आधार कार्ड की भिन्नताएं है।उसे समय से सम्बंधित कार्यालय को उपलब्ध करा सके। और विद्यर्थियोंको छात्र वृत्ति का लाभ मिल सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles