
*पुरानी रंजिश में लाठी डंडे से हुई मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल*
*पुरानी रंजिश में लाठी डंडे से हुई मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल*
•~ चोपन पुलिस एनसीआरबी कायम कर कर रही है जांच,पीड़िता ने लगायी है न्याय की गुहार
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत के गधियारी टोला में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी डंडे से हुई मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन व्यक्तियों के घायल होने का समाचार प्रकाश में आया है।भुक्तभोगी द्वारा चोपन थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। चोपन पुलिस ने मेडिकल मुआवना कराते हुए इस संबंध में महज चार व्यक्तियों के विरुद्ध एनसीआरबी कायम कर मामले की जांच कर रही है।
चोपन थाने में दिए गए तहरीर में भुक्तभोगी पीड़िता किसमतिया देवी पत्नी रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया गया है कि पड़ोसी संजय,राजकुमार, देवराज पुत्रगण सुरेश कुशवाहा तथा सुरेश कुशवाहा पुत्र स्व. बिकाऊ,मंजू देवी पत्नी संजय पूनम पुत्री संजय, रंजीत पुत्र संजय कुशवाहा तथा ललिता देवी पत्नी राजकुमार कुशवाहा पुरानी रंजिश को लेकर एकजूट गोलबंद होकर घोर अपमान जनक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा लेकर रात्रि प्रहर में दरवाजे पर चढ़ आये तथा लाठी डंडे से मारपीट कर आधा दर्जन व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल कर दिये। घायलों में रामप्रवेश कुशवाहा पुत्र स्व.बिकाऊ कुशवाहा,पत्नी किसमतिया देवी, पुत्रियांअनीता,संगीता,सुनीता,पुष्पा, पुत्र लवकुश आदि को काफी चोटें आयीं है।भुक्तभोगी पीड़ित महिला किसमतिया देवी ने यह भी बताया है कि विपक्षी उपरोक्त लोग जानमाल आदि की भी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।प्रतिवादी काफी मनबढ़,सरहंग किस्म के दबंग व्यक्ति हैं जो कि कई बार मारपीट कर चुके हैं।इनके विरुद्ध कार्रवाई न होने से हौसले काफी बुलंद है तथा आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते हैं।इस संबंध में चोपन पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय मेडिकल मुआयना कराते हुए महज चार व्यक्तियों के विरुद्ध 115(2), 352,351(3) एनसीआरबी कायम कर मामले की जांच चौकी प्रभारी गुरमा योगेन्द्र पांडेय को सौंपा गया है। पीड़ित महिला ने आशंका जताई हैं कि प्रतिवादी कभी भी खून-खराबा करते हुए हत्या कर अथवा करवा सकते हैं। पीड़िता ने इस संबंध में न्यायोचित जांच करवाकर उचित कार्रवाई करवाई जाने की गुहार लगायी है।











