
वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी मे मिला अवैध गांजा, चालक फरार
वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी मे मिला अवैध गांजा, चालक फरार
करमा, सोनभद्र विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.07.2025 को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा करमा बाजार में चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार जिसमें गांजा लदा हुआ है, रॉबर्ट्सगंज से मिर्जापुर की तरफ जा रही है, की सूचना पर चेकिंग किया जाने लगा । कुछ समय बाद एक सफेद रंग की कार रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया परंतु कार चालक द्वारा कार को तेजी से चलाते हुए मौके से भाग निकला कार का पीछा किया जा रहा था की सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार गनेशपुर की तरफ जाने वाली मार्ग के पास एक पेड़ से टकरा गई है । मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा गया कार नं0 MP09WE1297 का चालक मौके पर मौजूद नहीं था कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई थी । कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे वाली सीट पर एक सफेद बोरी जिसमें सात बंडल पीले रंग की प्लास्टिक का मौजूद मिला तथा कार की डिग्गी में एक सफेद बोरी जिसमें सात बंडल पीले रंग की प्लास्टिक का मौजूद मिला । दोनों बोरियों को चेक किया गया तो कुल 14 बंडल थे जिसमें अवैध गांजा भरा हुआ था जिसका कुल वजन 30 किलो था । फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 107/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र बनामः— अज्ञात के पंजीकृत किया गया ।*बरामदगी करने वाली टीमः—*उ0नि0 मनोज सिंह थाना करमा,का0 शैलेन्द्र प्रकाश थाना करमा, का0 सूरज कुमार थाना करमा सामिल रहे ।