
बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग पुआल भूसा जलकर खाक।
बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग पुआल भूसा जलकर खाक
करमा, सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पसई विद्युत उपेंद्र से संचालित होने वाले विद्युत आपूर्ति में कहीं-कहीं काफी नीचे होने के कारण हवा के झोंके एवं पेड़ों के टकराने से टूटकर गिर जा रहे हैं जिससे आग़ लग जा रही है ।
जानकारी के अनुसार पसई विद्युत उपकेंद्र से भरुवा फीडर की सप्लाई होने वाले तार में खैराही गांव के पास बुधवार को टीपर ट्रक से टकराकर 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया।गांव के रामविलास के खलिहान में रखें 5 बीघा धान के पुवाल एवं डेढ बीघा गेहूं के भूसा जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की मदद से इस पर काबू पाया गया। इसी ट्रक के पीछे से बाइक से जा रहे गांव के ही टीपू पुत्र मोछू19 वर्ष व छोटू पुत्र कादिल उम्र लगभग 20 वर्ष भी तार की चपेट में आकर खेत में गिर गए जिसे हल्की छोटे आई हैं। जिन्हें स्थली निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है।सयोग अच्छा था कि टी पर ट्रक में आग़ नहीं लगी नहीं तो एक बड़ा हादसा होने से नहीं रुक सकता था स्थानीय लोगों ने संबंधित का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नीचे लटकती हुई तार को ऊपर करने की मांग की है जो काफी नीचे है।