
*घरेलू लाइट बनाते समय युवक झुलसा,हालत गम्भीर,अस्पताल में भर्ती*
*घरेलू लाइट बनाते समय युवक झुलसा,हालत गम्भीर,अस्पताल में भर्ती
बीजपुर /सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महुली के जलजलिया टोले में एक युवक घरेलू लाईट बनाते समय मंगलवार दोपहर में बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे एनटीपीसी के धन्वंतरि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा महुली के जलजलिया टोला निवासी रामराज यादव पुत्र बिरजू यादव उम्र 40 वर्ष के घर की लाइट खराब हो गई थी और वह बिजली के खंभे पर चढ़कर अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था तभी अचानक वह हाईबोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे एनटीपीसी धन्वंतरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।एसडीओ शिवम गुप्ता ने कहा गाँव का कोई ब्यक्ति पोल पर चढ़ कर बगैर सूचना अपनी लाइन बना रहा था इसी बीच वह हाईबोल्टेज करंट की चपेट में आ गया है वह अधिकृत विभाग का लाइनमैन नही था।