
*करमा पुलिस ने 02गौ तस्कर को किया गिरप्तार,पिकअप में लाद कर ले जा रहे 10 भैंस/पड़वा किया बरामद -*
*करमा पुलिस ने 02गौ तस्कर को किया गिरप्तार,पिकअप में लाद कर ले जा रहे 10 भैंस/पड़वा किया बरामद -*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस ने आज दिनांक 17.05.2025 को समय लगभग 12.15 बजे ग्राम टिकुरिया में एक पिकअप संख्या UP 67 BT 6490 में लाद कर ले जा रहे कुल 10 राशि भैंस/पड़वा बरामद किया गया । मौके से 02 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-68/2025 धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की
गयी।*गिरफ्तार अभियुक्तगण *सादिर पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम करौधी, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र 25 वर्ष,.मुमताज पुत्र जौहुर कुरैशी निवासी दद्ईत, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष ।