*अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, 4से अधिक क्लीनिक सील*

*अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, 4से अधिक क्लीनिक सील*
*नौगढ़, चंदौली:* (अविनाश तिवारी ब्यूरो चीफ )
नौगढ़ इलाके में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को हुई छापेमारी में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 4 से ज़्यादा अस्पतालों को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देश पर, नोडल अधिकारी डिप्टी सी एम ओ डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।टीम ने नौगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। इस दौरान कई ऐसे अस्पताल और क्लीनिक मिले जो बिना किसी मान्यता के चलाए जा रहे थे। जिनमें
आशीर्वाद हॉस्पिटल,A B क्लीनिक,देव फैक्चर, कृष्णा फार्मेसी पाए गए
छापेमारी के दौरान,इन क्लीनिकों में साफ-सफाई का भी अभाव था और स्वास्थ्य मानकों का पालन नहीं हो रहा था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी क्लीनिकों को सील कर दिया।डॉ. संजय सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध क्लीनिकों से आम लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। विभाग ऐसे फर्जी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में दहशत का माहौल है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles