युवक लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

युवक लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

करमा थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ गांव से एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। लापता व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार (उम्र 28-30 वर्ष) पुत्र पारेलाल मल्लाह के रूप में हुई है। उनकी पत्नी सुमन कुमारी ने परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क कर उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुमन कुमारी के अनुसार, उनके पति विनोद कुमार बीते 9 जून 2025 को सुबह 7 बजे घर से निकले थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं। लापता होने के समय विनोद कुमार ने आसमानी रंग की शर्ट और नीली जींस पहने हुए थे। उनका रंग गेहुंआ और लंबाई लगभग 5 फुट 5 इंच है। सुमन कुमारी ने बताया कि  विनोद कुमार की तलाश अपने सभी रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर कर ली है, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि यदि किसी को विनोद कुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया उनके संपर्क नंबर 9793620374 पर सूचित करें।करमा थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और लापता विनोद कुमार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles