
सड़क खराब होने से ग्रामीणों मे आक्रोश
सड़क खराब होने से ग्रामीणों मे आक्रोश
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारी महेवा मे सड़क खराब हो जाने से आवागमन में काफी असुविधा उत्पन्न हो रही है।गांव में लगभग 1 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग खराब होने के कारण प्रतिदिन उस पर से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग से लगभग 15 वर्षों पहले बना था। अब हालत ज्यादा चौपट हो गई है। इस समय बारिश का महीना आने वाला है। राहगीरों को बरसात मे आने जाने मे दिक्क़त होगी।खासकर उस समय कि जब सड़क पर पानी भर जाएगा और छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते आते वक्त उसी मे गिर पड़ेंगे इसको देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है
l जनमानस की समस्या से जूझते हुए ग्रामीण रमाशंकर यादव, सीरी विश्वकर्मा, आशीष यादव, जब्बार खान, कमालुद्दीन, श्यामलाल मौर्य, अनिल मौर्य, मनोहर चौहान आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।