
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज दौरान ट्रामा सेन्टर में मौत। घर में मचा कुहराम
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज दौरान ट्रामा सेन्टर में मौत। घर में मचा कुहराम
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना के करमा बाजार मुख्य मार्ग पर बीती दिनों साईकिल सवार राम मुरतशुक्ल को बाईक सवार से टक्कर हो गयी,जिससे साईकिल सवार मृतक श्री शुक्ल बुरी तरह से घायल हो गए थे। साईकिल सवार निवासी सिरविट दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही लगभग सप्ताह तक ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा था जहा मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार साईकिल सवार मृतक राममूरत शुक्ल 80वर्ष लगभग निवासी सिराविट करमा बाजार आये थे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाईक सवार यू पी 64 ए एस 6815 ने ठोकर मार दी।स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल केकराही में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम ईलाज करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया था।ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।