प्राथमिक विद्यालय केकराही की दीवार, गेट टूटने से छोटे बच्चों की समस्या बढ़ी।

प्राथमिक विद्यालय केकराही की दीवार, गेट टूटने से छोटे बच्चों की समस्या बढ़ी।
करमा, सोनभद्र( विनोद मिश्रा /सेराज अहमद)
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराही बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर बने प्राइमरी स्कूल का बीते दिनों ट्रक की चपेट में आने से दीवार एवं गेट टूट गया हैं। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों एवं करमा थाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा सूचित कर दिया गया है। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार स्थिति प्राथमिक विद्यालय जो मुख्य मार्ग मिर्ज़ापुर हिंदूवारी पर स्थित है ।यहां बीते दिनों मिर्जापुर की ओर से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसकी बनी बाउंड्री एवं गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया ।इसकी सूचना विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका फरहा दीवा ने करमा थाने को एवम संबंधित अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया की दीवार एवं गेट के टूटने से उसके अंदर सुरक्षित रहने वाले नौनिहाल बच्चे अब असुरक्षित महसूस होने लगे हैं। जानकारी के बावजूद भी अभी तक ना तो विद्यालय की दीवार की मरम्मत का कार्य किया गया ना तो गेट ही लगवाया गया उक्त विषय में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका फरहा दिवा एवं अभिभावक गणों ने अभिलंब दीवार बनवाने एवं गेट लगवाने की संबंधित से मांग की है। जिससे छोटे-छोटे बच्चे मुख्य मार्ग पर जाने से एवं बड़ी दुर्घटना से बच सके।इस संदर्भ में बी ओ से संपर्क किया गया तो बताए की विभाग को इसकी सूचना दें दी गई है जल्द ही काम सुरु कर दिया जायेगा l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles