
*विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*
*विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन*
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)
स्थानीय रिहंद परियोजना के टाउनशिप एरिया के हॉर्टिकल्चर विभाग में कार्यरत विस्थापित मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर टीएसी के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम मजदूरों का आर वी लिव व बोनस का भुगतान समय से नहीं किया जाता है जिससे घर चलाने में मुश्किलें आ रही हैं साथ ही उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ठेकेदार व एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कार्य से निकाल दिया जा रहा है मजदूरों का आरोप यह भी है कि जहां पर 10 आदमी का कार्य है वहां पर ठेकेदार द्वारा 12 आदमी लगा दिया जाता है जिससे उन्हें महीने के 20-21 हाजिरी ही मिल पाता है जिससे उनका जीविकोपार्जन नही हो पाता है और परिवार भुखमरी की कगार पर आ जा रहा है अधिकारियों से कई बार वार्ता के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है इसलिए हम लोग धरने पर बैठे हैं।दोपहर में ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड़ ने मजदूरों की समस्याओं को सुन प्रबंधन से वार्ता किया जिसके बाद प्रबंधन द्वारा मजदूरों की मांगों को मानने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।इस सम्बंध में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी वी के पांडेय ने बताया मजदूरों के मजदुरी भुगतान का मामला सामने आया है किसी को काम से निकाला नही जा रहा है बातचीत करके उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है सभी मजदूर काम पर लौट गए हैं।