
ग्लोबल पब्लिक स्कूल का किया गया उद्घाटन, स्कूल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा लाभ।
गढ़वा। सगमा प्रखंड के सोनडीहा ,पंचायत के उत्तरी सोनडिह गांव में ग्लोबल पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी ने किया। मौके पर मिशिर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होगा। सगमा से दूर सुदूरवर्ती इलाके में प्राइवेट विद्यालय खुलना बहुत बड़ी बात है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए जिला मुख्यालय व अन्य जगहों पर भेजते है।
उन्हें सरकारी विद्यालयों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे समय मे बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती है। और अभिभावक अपने बच्चों के सपने को पूरा करने में असमर्थ रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय खुलने से इसका सीधा लाभ यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को होगा। विद्यालय के संचालक मो, मोबिन अंसारी ने बताया यह विद्यालय नर्सरी से आठ कक्षा तक चलेगा। सभी स्तर के क्लास में शिक्षक- शिक्षिकाएं योग्यता अनुसार रखा गया है।साथ ही इस विद्यालय में शिक्षा भी दी जाएगी । बच्चों को आने वाले दिन में टेक्निकल शिक्षा से भी जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यहां शिक्षा गुणवत्ता से संपूर्ण रहेगा। गरीब विद्यार्थियों को भी इस विद्यालय में पढ़ने का अवसर दिया जाएगा। उद्घाटन से पूर्व ज़िला परिषद सदस्य नादगोपाल यादव एवं अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं के अनुसार स्वागत करते इसके बाद विधिवत उद्घाटन कराया गया। मुख्य रूप से मोहम्मददीन अंसारी, इकबाल अंसारी, बीडीसी ममता देवी, समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।