
मीना बाजार में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं पर सपा का हमला, डॉ. रवि गोंड़ बोले- भाजपा शासनकाल में विकास के नाम पर मची है लूट
मीना बाजार में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं पर सपा का हमला, डॉ. रवि गोंड़ बोले- भाजपा शासनकाल में विकास के नाम पर मची है लूट
•-मीनाबाजार की बदहाल स्थिति पर सपा प्रतिनिधिमंडल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों की निष्क्रियता पर जताई नाराजगी
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मारकुंडी के मीनाबाजार क्षेत्र में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर जनता लगातार त्रस्त है। जल निकासी, पेयजल, जर्जर संपर्क मार्ग, क्षतिग्रस्त घाघर नदी पुल और अनियमित विद्युत आपूर्ति जैसी समस्याओं के बीच रहवासी, स्कूली छात्र-छात्राएं और व्यापारी जान जोखिम में डालकर जीवन-यापन को मजबूर हैं। इन ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार गोंड़ उर्फ बड़कू के नेतृत्व में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मीनाबाजार पहुंचा और क्षेत्र की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ. गोंड़ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा-भाजपा शासनकाल में विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट मची है। अफसर बेलगाम हो चुके हैं, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। चुनावों के समय विकास, रोशनी और सुख-सुविधा की बातें होती हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही ये वादे कागज़ों तक सीमित रह जाते हैं।उन्होंने कहा कि जिस घाघर नदी के पुल से रोजाना सैकड़ों बच्चे और महिलाएं जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं, उसकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही। सरकारी तंत्र सिर्फ दिखावे और कमीशनखोरी में व्यस्त है।ओबरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने भी शासन-प्रशासन की नाकामी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। धरातल पर कोई ठोस विकास कार्य नहीं दिखता। आम नागरिक समस्याओं से त्रस्त है और अधिकारी मस्त।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मीना बाजार की जन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य प्रमुख नेताओं ने भी सरकार पर तंज कसे और कहा कि -सड़कें जर्जर हैं, गलियों में कीचड़ है, लेकिन अधिकारी फाइलों में सबकुछ दुरुस्त दिखा रहे हैं।बिजली कभी आती है तो कभी गायब हो जाती है, लेकिन बिजली बिल समय पर भेजा जाता है।जनता का पैसा योजनाओं में लूटने के लिए ठेकेदारों और अफसरों की गठजोड़ खुलकर सामने आ रही है।निरीक्षण में जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड़, जिला सचिव लालब्रत यादव, अल्पसंख्यक जिला सचिव सेराज आलम, छात्र नेता धीरेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, वार्ड सभासद
प्रतिनिधि मनोज कुमार, समाजसेवी मनोज यादव, मनोज भारती, सलीम अंसारी, शशिकांत गुप्ता, सैफ पठान, रमजान अली, अहमद अली उर्फ बाबा, विमलेश यादव, आशीष कनौजिया, विकास यादव, नफीस आलम, शानू खान समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा और जनता की आवाज बुलंद की जाएगी।