रानीतारा विद्युत सब स्टेशन की आपूर्ति बेपटरी ,उपभोक्ताओं मे आक्रोश

रानीतारा विद्युत सब स्टेशन की आपूर्ति बेपटरी,उपभोक्ताओं मे आक्रोश

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा / स्थानीय विकास खण्ड के रानीतारा विद्युत सब स्टेशन के चार फीडर पगिया, सीरवीट, इमलीपुर, सरंगा की आपूर्ति बेपटरी हो गई है लो वोल्टेज की भारी समस्या है। जिससे पंखे भी नहीं चल पा रहे हैं। सरकार के मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे उपभोक्ताओं में रोष होने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीतारा, विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत चार फीडर पगिया ,सीरवीट,सारंगा, इमलीपुर, आते हैं ।जिसके अंतर्गत लगभग 32 से 35 गांव की आपूर्ति की जाती है ।इस सब स्टेशन पर एस एस ओ सहित 12 लाइनमैन तैनात हैं। फिर भी उपभोक्ताओं को सरकार के मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सप्लाई आते ही लो बोल्टेज की भारी समस्या हो जाती है ।कभी-कभी तो 12 घंटे आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे ग्रामीण एवं उपभोक्ताओं को पानी की भारी किल्लत हो जाती हैl जब12 घंटे आपूर्ति बाधित रहती हो केवल मात्र 6 घंटे ही आपूर्ति होती हो तो किसान एवं उपभोक्ता सहित ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो जाते हैं ।

उपभोक्ताओं सोनू पंडित, हीरा यादव, जब्बार खान, मुन्ना यादव, बनशनरायण मौर्य, रमाशंकर ,अमित मौर्य, दिनेश भारती,आदि ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक के अनुरूप सभी फीडर से विद्युत आपूर्ति सही बोल्टेज के साथ प्रतिदिन बहाल करने की मांग की है।इस संदर्भ मे सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता अनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाइन आते ही सभी किसान अपना समरसेबल और इलेक्ट्रिक मशीनो को चला देते है जिससे बोल्टेज लो हो जाता है l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles