गरीब एवं जरूरतमंद 500 बंदियों को भेंट की गयी टी-शर्ट एवं स्लीपर*

*गरीब एवं जरूरतमंद 500 बंदियों को भेंट की गयी टी-शर्ट एवं स्लीपर*
•-अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर ने किया कारागार का मासिक निरीक्षण

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)

शाहजहांपुर जिला कारागार में गुरुवार को मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद 500 बंदियों को टी-शर्ट एवं स्लीपर भेंट किया गया।उक्त सामग्री
समाजसेवी ओमेंद्र सिंह के सौजन्य से उपलब्ध करायी गयी थी। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने कारागार की व्यवस्थाओं को लेकर के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिजाजी लाल वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा समय-समय पर गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों के कल्याणार्थ हेतु चलाए जा रहे कार्यों और कारागार में चंहुओर हरियाली एवं सफाई व्यवस्था की सराहना किये और कहा कि जेल में ऐसा वातावरण पैदा करना एक मुश्किल कार्य है।दोनों अधिकारी कारागार के मासिक निरीक्षण पर आए हुए थे।अनेक बंदी जो की जेल में बंद होने पर उनके कमाई के साधन बंद हो जाते हैं और उनके परिवार परेशानी में पड़ जाता है। ऐसी हालत में जेल में उनको जरूरी कपड़े एवं अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती है लेकिन शाहजहांपुर जेल में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के रहने से कोई भी बंदी अभाव में नहीं रहता है। वह विभिन्न समाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों,व्यापारिक संगठनों एवं औद्योगिक घरानों से संपर्क कर बंदियों के दैनिक उपयोग में आने वाली कपड़े, जूते, हाइजीन किट, कंबल अन्य गर्म कपड़े आदि की व्यवस्था कर उन्हें अभाव से दूर रखते हैं। सभी बंदी टी-शर्ट एवं स्लीपर पाकर बहुत ही प्रसन्नचित दिखाई दिए और सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर सभी बंदियों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles