
ब्रेकिंग- रेलवे लाइन के पास अज्ञात युवक की मिली लाश
ब्रेकिंग-
रेलवे लाइन के पास अज्ञात युवक की मिली लाश
करमा सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
-करमा गाँव के समीप रेलवे लाईन के पास एक युवक की लाश मिली है
-जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास बताया गया
-स्थानीय लोगों के सुचना पर मौके पर पहुचीं करमा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी
-यह घटना शुक्रवार की 3:00 बजे भोर की बतायी जा रही है
-युवक की पहचान मे जुटी पुलिस
-बताया जा रहा है की मेरठ से झारखण्ड जा रहा था युवक
-यह घटना करमा थाना क्षेत्र का है