
अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल की बाउंड्री सहित गेट तोड़ा, बाउंड्री के पास खड़ी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल की बाउंड्री सहित गेट तोड़ा, बाउंड्री के पास खड़ी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय केकराही जो मिर्जापुर हिन्दुआरी मुख्य मार्ग पर स्थित हैl सोमवार के दोपहर 12.20 बजे लगभग एक अनियंत्रित ट्रक डंफर विद्यालय की चहार दिवारी एवं मुख्य गेट को तोड़ते हुए भागने में सफल रहा। बताते चले कि केकराही प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने इंडियन बैंक है, जहां प्रतिदिन बैंक कार्य से सैकड़ो लोगों का आना जाना रहता है।सोमवार को भी स्कूल के सामने बाइक एवं कार खड़ा करके कुछ लोग बैंक में गए हुए थे।अचानक लगभग 12.20 बजे लगभग एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के सामने खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए बाउंड्री एवं गेट को धराशाई कर दिया। बाद में तत्काल वहां से भाग निकला।गनिमत रही कि कोई स्कूली बच्चे अथवा अन्य लोग वहां खड़े नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थीं। तेज आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। वाहन मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था।कन्हैया विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी कार स्कूल के पास खड़ी थी जिसमें बहुत ज्यादे क्षति हुई है।