*सर्पदंश से बालक अचेत, भर्ती*

*सर्पदंश से बालक अचेत, भर्ती*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। गुरमा चौकी थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत स्थित बैराज मोड़ निवासी नौशाद के 11 वर्षीय बालक अहमद को गुरुवार को सुबह तकरीबन 8:00 बजे घर के पास गिरलका बर के समीप खेलते समय किसी विषैले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने आनन फानन में अचेतावस्था में बालक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज में भर्ती कराया है जहां पर बालक की इलाज जारी है। बताते हैं कि बालक कक्षा 5 का छात्र है तथा रावर्ट्सगंज मे अध्यनरत है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles