डी ए पी खाद के लिए तरस रहे किसान, ऊचे दामों पर प्राईवेट दूकान से किसान खरीदने को मजबूर।

डी ए पी खाद के लिए तरस रहे किसान, ऊचे दामों पर प्राईवेट दूकान से किसान खरीदने को मजबूर।

सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने वी फैक्स करमा समिति का किया आकस्मिक निरीक्षण।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

बी फैक्स करमा पर पहुच कर सपा पूर्व विधायक ने किसानों का जाना हाल, डी एपी खाद नहीं मिलने पर जताया चिन्ता।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को दोपहर सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने बी फैक्स करमा समिति पर किसानों से बात की।किसानों ने बताया कि करमा क्षेत्र के सोसायटी पर डी ए पी खाद नहीं मिलने से मजबूरी में प्राईवेट दूकान से ऊंचे दामों में खाद लेने के लिए विवस हो रहे हैं।इस समय किसान को डी ए पी खाद के स्थान पर बीस बीस जीरो डाई मिल रही है जो किसान के लिए धान की रोपाई में काम नहीं करती है।बिधायक ने ए आर साहब से बात किए तो ए आर ने बताया की शासन से पर्याप्त मात्रा मे खाद नही मील रहा है हम लोग मजबूर है आप ए आर एम से बात करें जब ए आर एम से बात हुई तो बताए की सोनभद्र जिले मे साढ़े पांच हजार बोरी लगभग भेजी गई है तो किसानों को क्यों नही मील रहा है हम ए आर से बात करते है l वही बात करें पापी सोसायटी का हाल बेहाल है खाद मशीन में अगूठा मृतक आश्रित का न होने से किसानों को खाद नहीं मिल रही है l निबंधन कार्यालय एआर सोसायटी से किसान कई बार बात करने का प्रयास किया गया परन्तु फोन उठता ही नहीं है। इस

बात को सुनकर सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने लखनऊ ए आर एम आशुतोश से सेल फोन पर बातचीत की।उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले को साढ़े पाच हजार बोरी डी ए पी खाद अभी भेजी गई है क्यो नही किसान को दी जा रही है समझ से परे है।इस दौरान श्री दूबे ने कहा कि अगर समय रहते डी ए पी खाद केन्द्रों पर नहीं आईं तो हम किसानों के साथ रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यही वर्तमान सरकार का हाल है। यही सबका साथ,सबका विकास है।इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles