
*जबरिया ट्रैक्टर से रात में जोतकर रौंद दी दबंगों ने आदिवासी महिला की धान रोपी खेत*
*जबरिया ट्रैक्टर से रात में जोतकर रौंद दी दबंगों ने आदिवासी महिला की धान रोपी खेत*
•- जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते दी जान माल की धमकियां
•- पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर लगायी एसपी से न्याय की गुहार
•- *मामला – मारकुंडी ग्राम पंचायत के बहेराटोला का*
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मारकुंडी के बहेराटोला में दबंगों ने रात्रि प्रहर मेंआदिवासी महिला की धान रोपी खेत को ट्रैक्टर से जुताई कर रौंद दिया तथाअपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला को बार-बार प्रताड़ित व परेशान किए जाने के बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सौंपे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में मारकुंडी ग्राम पंचायत के बहेराटोला निवासिनीआदिवासी महिला सुनीता देवी पत्नी दुलेश बैगा ने कहा है कि गरीब. निरीह अनु० जनजाति बैंगा बिरादरी की आदिवासी मजदूर महिला है। मेहनत मजदूरी तथा खेती-बाड़ी पर परिजन आश्रित है।खाता संख्या 197, भूखण्ड संख्या-3200, रकबा 4.8680 है० पर बाप-दादे के जमाने से लगभग 50-60 वर्षों से काबिज उक्त पुस्तैनी भू-खण्ड पर जोतकोड़ करती चली आ रही है। वर्तमान समय में भी जोतकोड़ व कब्जा है तथा मकान भी है, बाप-दादे की पुस्तैनी जमीन में धान की रोपाई भी की है। घटना दिनांक 31 जुलाई 2025, समय तकरीबन 10 बजे रात्रि प्रहर की है। सपरिवार घर पर थी कि विपक्षी तेजधारी यादव पुत्र स्व. गुपुत यादव, रामरक्षा यादव पुत्र स्वः शंकर यादव, गौतम यादव पुत्र स्व० राम लखन यादव, सुबेदार यादव उर्फ मुन्ना व रामप्रताप यादव पुत्रगण भोला यादव तथा धर्मराज यादव उर्फ छोटू व रामराज यादव पुत्रगण रामरक्षा यादव तथा 15-20 की संख्या में अज्ञात लोग समस्त निवासी मारकुण्डी गांव लामबन्द, गोलबन्द होकर जबरिया, गुण्डई तथा लाठी-डन्डे से लैस होकर रात्रि प्रहर में घर पर आ धमके तथा मकान को लाठी-उन्डे के बल पर चारो तरफ से घेराबन्दी करके उक्त पुस्तैनी धान रोपे जमीन को मनमाने, अवैध ढंग से से ट्रैक्टर से जोतकर रौंदते हुए धान की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिये। विपक्षी अपमानजनक जातिसूचक घोर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए खुलेआम जानमाल आदि की धमकियां दे
रहे थे। परिजन स्थिति को भांप घर के अन्दर से नही निकले नही तो विपक्षी खून-खराबा करते हुए मौत के घाट उतार देते। विपक्षी पूर्व दिनाक 28 दिसम्बर 2023 की रात्रि 11 बजे प्रार्थिनी के घर पर तेल छिड़क कर आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके है। इस घटना के पश्चात पीड़ित महिला को काफी क्षति हुई है। कई बार वारदात घटित कर चुके है।
विपक्षी काफी मनबढ़, सरहंग किस्म के दबंग, गुण्डा किस्म केअसामाजिक, धनपशु व्यक्ति है। पीड़िता को जानमाल आदि का खतरा बना है। विपक्षियो के विरुद्ध कई बार लिखित सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे उनके हौसला काफी बुलन्द है। पीड़िता काफी भयभीत, सशंकित परेशानहाल है।