* घोरावल पुलिस की कार्रवाई -मारपीट में मौत के मामले में 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार-*

* घोरावल पुलिस की कार्रवाई -मारपीट में मौत के मामले में 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार-*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

21.07.2025 को थाना घोरावल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विशुन्धरी निवासी बाबूलाल पुत्र कन्हैया (उम्र लगभग 40 वर्ष) को आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि बाबूलाल अपने बटाईदार सीताराम के खेत में खाद डाल रहे थे, जिसे खेत स्वामी कयर द्वारा मना किया गया, जिस पर बाबूलाल ने काम रोक दिया। किंतु उसी दिन सायं करीब 19.00 बजे जब बाबूलाल बाजार से सब्जी लेने जा रहे थे, तो आरोपियों द्वारा अपने घर के समीप सड़क पर रोककर सामूहिक रूप से लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा घायल बाबूलाल को सीएचसी घोरावल लाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उक्त घटना के संबंध में थाना घोरावल पर मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0–145/2025 धारा 115(2), 191(2), 105 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपन्न कराई गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल  राहुल पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षम में थाना घोरावल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामजद सभी 06 अभियुक्तों को दिनांक 22.07.2025 को सायंकाल गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तो को मा0 न्यायालय रवना किया गया है।*गिरफ्तार अभियुक्तो*. कयर पुत्र शिवधानी हरिजन उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ग्राम विशुन्धरी, थाना घोरावल, सुरेश पुत्र कयर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम विशुन्धरी,  ओमप्रकाश पुत्र कयर उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम विशुन्धरी,  गोरख पुत्र कयर उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम विशुन्धरी,  लक्षनी पत्नी कयर उम्र लगभग 55 वर्ष निवासिनी ग्राम विशुन्धरी, अर्चना पत्नी ओमप्रकाश उम्र लगभग 26 वर्ष निवासिनी ग्राम विशुन्धरी, *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -* प्र0नि0 राम स्वरूप वर्मा,उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल,  हे0का0 सर्वजीत यादव थाना घोरावल आदि सामिल रहे l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles