*झंडेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त को अखंड हरिकीर्तन व 5 को होगा भव्य भंडारा*

*झंडेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त को अखंड हरिकीर्तन व 5 को होगा भव्य भंडारा*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

ग्राम सभा डोड़हर के खैरी टोले में रिहंद डैम के किनारे झंडी पहाड़ी पर स्थित झंडेश्वर महादेव मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन तथा 5 अगस्त मंगलवार को हरिकीर्तन समापन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।मंदिर समिति द्वारा आस पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं से हरिकीर्तन व भंडारे में सम्मिलित होकर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील किया गया है झंडेश्वर महादेव मंदिर पर पूरे श्रावण मास तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है विशेष रूप से सावन के प्रत्येक सोमवार को प्रातः काल से लेकर देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ झंडेश्वर महादेव प्रभु की शरण मे आता है महादेव उसके मन की मुराद जरूर पूरी करते हैं तथा सच्चे मन से जो भी प्रार्थना करते हैं वह जरूर स्वीकार होती है। मंदिर का इतिहास भी बहुत ही पुराना है मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार बैस ने बताया कि जिस स्थान पर मंदिर है यहाँ पर एक शिवलिंग जिसमे महादेव का त्रिशूल भी बना हुआ है वह स्वयं ही यहाँ पर प्रकट हुआ है हमारे पूर्वजो के द्वारा रिहंद डैम डूब क्षेत्र से पहले ही यहाँ पूजा पाठ किया जाता था फिर एक बार भोलेनाथ ने मुझे स्वप्न में दर्शन देकर मंदिर बनवाने को कहा तो मैंने उन्ही की कृपा से मंदिर का निर्माण शुरू कराया तथा सभी शिवभक्तों के सहयोग व प्रभु के आशीर्वाद से मुख्य मंदिर बन गया है जिसमे भगवान भोलेनाथ संग माता पार्वती की प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी है दूर-दूर से भक्तगण आकर पूजा अर्चना करके अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करतें हैं उन्होंने बताया कि मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त की सुबह 10 बजे से लेकर रात भर हरिकीर्तन का पाठ होगा तथा 5 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे तक हरिकीर्तन का समापन व हवन पूजन होगा तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से भव्य भंडारा शुरू हो जाएगा तथा भंडारे के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने आसपास क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण हरिकीर्तन व भंडारे में सम्मिलित होकर महाप्रसाद ग्रहण कर पूण्य के भागीदार बनें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles