*कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना,बोलबम के जयघोष, डमरू और गगनभेदी नारों से गूंजायमान रहा इलाका*

*कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना,बोलबम के जयघोष, डमरू और गगनभेदी नारों से गूंजायमान रहा इलाका*

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
रावर्ट्सगंज विकासखंड के गुरमा तथा मारकुंडी ग्राम पंचायत के कांवरिये सावन के अंतिम चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए शनिवार की सुबह जल लेने के लिए निकल पड़ा। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण गेरुआ वस्त्र धारण किए विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसरोवर तालाब से जल लेकर कांवड़ यात्रा पर नंगे पांव शिवद्वार स्थित श्री उमा माहेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। कांवरिया बम गंगा जल भरकर शिवद्वार धाम में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। गुरमा,मारकुंडी मीनाबाजार बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। कांवरिया संघ के लोग डीजे के धुन पर नाचते थिरकते अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।बाजारों में पूजा सामग्री और जल पात्रों की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला।सावन माह के पवित्र अवसर पर गुरमा मारकुंडी के मध्य मीनाबाजार घाघर पुल के पास स्थित मां शीतला मंदिर से शनिवार को को दर्जनों कांवरियों का जत्था बाबा शिवद्वार के लिए श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में रवाना हुआ। बोलबम के जयघोष, डमरू और गगनभेदी नारों से क्षेत्र गूंज उठा। कांवरियों के जत्थे ने मां शीतला का दर्शन करपूजा-अर्चना किये।इस शुभ अवसर ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। कांवरियों के चेहरों पर विशेष उत्साह, श्रद्धा और समर्पण का भाव देखने को मिला। इस पावन अवसर पर गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव अपने सहयोगियों सहित शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तादी से डटे रहे।
जत्थे में ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव, गुलाम नबी,चंदन उर्फ अजयसोनी,चंद्रिका प्रसाद सोनकर, आकाश सोनी छोटू,सत्यम गुप्ता, भरतलाल,शहजाद कुरैशी,कमल यादव, किट्टी यादव,संदीप गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,अवधेश,महेंद्र कुमार सोनी उर्फ भीम भाई, रिंकू सोनकर,सूरज,विकास सोनी बिक्कू, फरमान खान,अमन कुमार,दीपक कुमार यादव, राजेंद्र कुमारनजर, पारितोष गुप्ता समेत दर्जनों महिला, पुरुष,बच्चे श्रद्धालु शामिल थे। सभी कांवरियों को सुरक्षित, सफल और पुण्यमयी यात्रा की शुभकामनाएं दी गयी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles