
अन्तर्जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सोनभद्र पुलिस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
अन्तर्जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सोनभद्र पुलिस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सोनभद्र (सेराज अहमद )
वाराणसी जोन की अन्तर जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र से प्रतिभाग किये महिला आरक्षियों 01.म0आ0 नेहा गिरी, थाना पिपरी यू0पी-112, जनपद सोनभद्र 02. म0आ0 सोनम वर्मा, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र 03. म0आ0कत्यानी सिंह , थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 04. म0आ0 स्वाती त्रिपाठी, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र को खेल के प्रति मनोबल उच्च बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक-26.05.2023 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों को शील्ड/मेडल प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।