
कोई मुझे मेरे कलयुगी बहू से बचाए !*
*कोई मुझे मेरे कलयुगी बहू से बचाए !*
•- त्रस्त वृद्ध विधवा सास ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप लगाई सुरक्षा तथा न्याय की गुहार
•- छपका निवासिनी मुन्नी बेगम ने मकान कब्जा और फर्जी मुकदमे की धमकी देने का लगाया आरोप
•- कहा-मेहनत की कमाई पर डाल रही बहू बुरी नजर
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता,)
रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी चौकी अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पिपरी रोड स्थित छपका विकास खंड के समीप निवास करने वाली एक वृद्ध विधवा महिला मुन्नी बेगम ने अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को शिकायती पत्र सौंपते हुए सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़िता मुन्नी बेगम पत्नी स्वर्गीय मन्नी अंसारी ने शिकायत में बताया कि वह रजाई-गद्दे सिलकर किसी तरह अपनी गुजर-बसर कर रही हैं। उनके चार पुत्र और दो पुत्रियां थीं, जिनमें दो पुत्रों का इंतकाल हो चुका है और पुत्रियों का निकाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र अंसारी का विवाह वर्ष 2012 में मुगलसराय,चन्दौली निवासी जलील की पुत्री शहाना के साथ हुआ था लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों पति-पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया और अलग रहने लगे। दोनों ने ना कोई जिम्मेदारी निभाई और ना कभी कोई हाल-चाल लिया।मुन्नी बेगम ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंनेजिलाधिकारी सोनभद्र को एक शपथ-पत्र देकर अपने चल-अचल संपत्ति से पुत्र अंसारी और बहू शहाना को बेदखल कर दिया था।इसके बाद एक सड़क दुर्घटना में पुत्र अंसारी की मृत्यु हो गई लेकिन बहू शहाना ने न तो कभी मिलने की कोशिश की, न ही किसी प्रकार की कोई सहानुभूति दिखायी।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने वर्षों की मेहनत से एक-एक पैसा जोड़कर छपका में अपने नाम एक विस्वा ज़मीन खरीदी और उस पर मकान बनवाया, जिसमें अब वह रहती हैं लेकिन जब बहू शहाना को इस मकान के बारे में जानकारी मिली तो उसकी नीयत खराब हो गई और वह मकान पर जबरन मनमाने ढंग से कब्जा करने के कुचक्र रचने लगी।शिकायत में वृद्ध महिला ने कहा है कि शहाना आए दिन विवाद उत्पन्न करती है, पुलिस को गुमराह कर घर पर बुला लाती है और जबरदस्ती घर में घुसने का दबाव बनाती है जबकि यह
मकान उनकी खुद की संपत्ति है और बहू का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2012 के बाद से शहाना और उनके बेटे ने कभी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई, न ही घर की चिंता की।मुन्नी बेगम ने यह भी बताया कि उनका छोटा पुत्र संसार अली उनकी पूरी देखभाल करता है, दवा-इलाज कराता है और सुख-
सुविधा का पूरा ख्याल रखता है, लेकिन शहाना अब पूरे परिवार को धमका रही है कि वह उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा देगी और जेल भिजवा देगी।इस स्थिति से भयभीत और मानसिक रूप से परेशान वृद्धा ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपील की है कि उन्हें बहू शहाना से सुरक्षा प्रदान की जाए, उसके झूठे मुकदमों से बचाव हो और बहू व उसके सहयोगियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाए।











