
*ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी अब केवल 450 रुपये में, पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में हुआ ऑपरेशन*
*ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी अब केवल 450 रुपये में, पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में हुआ ऑपरेशन*
*अविनाश तिवारी ( चंदौली ब्यूरो)*
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, सेवा भावना और विशेषज्ञता के समन्वय से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। हाल ही में अस्पताल में एक 45 वर्षीय महिला मरीज का ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन मात्र 450 रुपये में सफलतापूर्वक किया गया, जिससे मरीज और उसके परिजनों में अत्यंत खुशी का माहौल है।
मरीज की हालत गंभीर थी और उसे ब्रेस्ट कैंसर का निदान हुआ था। एक निजी अस्पताल ने इस ऑपरेशन के लिए लगभग 2 लाख रुपये का अनुमानित खर्च बताया था, जो कि मरीज के परिवार के लिए वहन करना अत्यंत कठिन था। ऐसे में उन्होंने पंडित कमलापति चिकित्सालय का रुख किया, जहां उन्हें राहत और उम्मीद दोनों मिली।इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सर्जरी विभाग की कुशल टीम—डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. शिवेंद्र—तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. अजय प्रकाश ने मिलकर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। यह सिर्फ एक मेडिकल उपलब्धि नहीं, बल्कि एक मानवीय सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। इतने कम खर्च में इतनी जटिल सर्जरी कर पाना निस्संदेह चिकित्सा क्षेत्र की उत्कृष्ट उपलब्धि है।इस सर्जरी में उपयोग किए गए संसाधन और तकनीकें मेडिकल कॉलेज के सहयोग से उपलब्ध कराई गईं, जिससे लागत न्यूनतम बनी रही और इलाज का स्तर उच्च रहा। अस्पताल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि मरीज को इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य डॉ. अमित सिंह एवं उप-प्राचार्य डॉ. नैंसी पारुल ने चिकित्सा टीम को बधाई दी और इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनसेवा ही सरकारी चिकित्सा संस्थानों की असली पहचान है।
यह सर्जरी न केवल मरीज के लिए जीवनदान साबित हुई, बल्कि समाज में यह संदेश भी गया कि अगर इच्छाशक्ति हो तो सरकारी अस्पतालों में भी गुणवत्तापूर्ण इलाज संभव है। यह पहल भविष्य में कई जरूरतमंद मरीजों के लिए प्रेरणा बनेगी।