
कनहर नदी में डूबे संतोष चेरों का 5 दिनों बाद मिला शव ,
कनहर नदी में डूबे संतोष चेरों का 5 दिनों बाद मिला शव ,
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
दुद्धी ग्राम पंचायत पीपरडीह शाहपुर निवासी संतोष चेरों उम्र 35 वर्ष पुत्र सुरेश चेरों का दिनांक 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार कों साम 4 बजें अपने बच्चों के साथ नहाने कनहर नदी तट पर गए थे की कनहर नदी के रौद्र रूप तेज बहाव में बह गए जिसको खोजने के लिए प्रयागराज से एस डी आर एफ की टीम पूर्व विधायक हरिराम चेरो के उच्च अधिकारियों से वार्ता व पुलिस प्रशासन के समन्वय के बीच दिन बुधवार कों एसडीआरएफ /राज्य आपदा मोचन बल के जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत कनहर नदी में उतरकर शव कों खोजने में किया। परंतु बुधवार कों सफलता हाथ नहीं लगी और टीम थक हार कर लौट गई। परन्तु आज शुक्रवार कों डूबे व्यक्ति संतोष चेरों का शव कोन थाना अन्तर्गत कोटा गांव के कनहर नदी में उतराया कंकाल शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरों को दी जब पूर्व विधायक हरिराम चेरों कों जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दीं गई। हरिराम चेरो ने प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज सिंह कों सूचना दीं। लगातार पूर्व विधायक हरिराम चेरों उच्च अधिकारीयों व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी के संपर्क में थे जिसपर थाना दुद्धी उपनिरीक्षक श्याम जी यादव हमराहीयों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। दुद्धी थाना उपनिरीक्षक ने कंकाल शव की शिनाख्त के उपरान्त परिजनों कों शव सुपुर्द किया गया। और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई उधर चार-पांच दिनों से परिजनो का रों रों कर बुरा हाल हैं परिजनों ने शव पाए जानें पर राहत की सांस लीं हैं l