
रानीतारा सब स्टेशन की सप्लाई तार बदलने को लेकर विद्युत रहेगी बाधित।
रानीतारा सब स्टेशन की सप्लाई तार बदलने को लेकर विद्युत रहेगी बाधित।
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रानीतारा विद्युत उपकेंद्र से संचालित चारो फिडर पगिया,रानीतारा सीरवीट, सारंगा के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि गुरुदेव नगर से निर्गत 33केवी जो घोरावल तक की आपूर्ति होती है।जिसको तार बदलने एवं मेंटिनेंस का कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर अगले दिन बुधवार दिनांक 6/8/025 से सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह कार्य जारी रहेगा जबतक कि तार बदलने तक प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। उक्त आशय की जानकारी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अनिल कुमार ने दी है।