*घर के बड़ेर से लटकता मिला किशोर का शव परिजनों में मचा कोहराम*

*घर के बड़ेर से लटकता मिला किशोर का शव परिजनों में मचा कोहराम*

बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर स्थित बेलहवा टोला में रविवार की रात्रि किसी बात से क्षुब्ध एक किशोर ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडहर के बेलहवा टोला निवासी अमर बैगा पुत्र रामजियावन बैगा उम्र 16 वर्ष ने रविवार की रात्रि किसी बात से नाराज होकर घर मे पड़े दुपट्टे से फाँसी का फंदा बना कर अपने कमरे में ही बडेर से लटक कर जान दे दिया सोमवार सुबह जब उसकी बहन उसे जगाने उसके कमरे में गई तो छोटे भाई को फाँसी से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी इतने में हो हल्ला सुन घर के परिजन भी इकठ्ठा हो गए व घर मे हाहाकार मच गया । परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान केपी पाल ने घटना की जानकारी बीजपुर पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा के बाद पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि युवक बीती रात 11 बजे घर मे खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया था सुबह बडेर से लटकता उसका शव पाया गया।किशोर ने आत्महत्या क्यों कि यह किसी को जानकारी नही है।इस बाबत उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles