बरसात के पानी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रांगण का हाल बेहाल।

बरसात के पानी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रांगण का हाल बेहाल।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड स्थित ककराही का हाल बेहाल है।प्रांगण में गांव घर के निकासी पानी प्रांगण को प्रदूषित कर दिया है।पानी निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है।इस सम्बन्ध में नाम न छापने की शर्त पर स्टाफ ने बताया कि पानी के निकासी के लिए नाली बनी थी परन्तु चारदीवार के पास बने मकान होने के कारण नाली जाम हो गई है।पड़ोसियों के द्वारा पानी निकास के लिए अस्पताल के मुख्य द्वार के पास गौरी मार्ग को खोद कर पानी निकास की व्यवस्थाएं की जा रही थी।अस्पताल पहुंचने वाले मरीज बिसैले पानी से बच बचा कर जा रहे थे। लोगों की मानें तो साफ सफाई न होने से आए दिन मरीज फिसल कर गिर जातें हैं।किसी ने कहा जरा बच के भाई ,आगे भी पीछे भी की कहानी चरितार्थ हो रही है।स्थानीय लोगों ने पानी निकासी की व्यवस्था की उचित मांग करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles