चैत नवरात्र के अवसर पर मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव में रामचरितमानस पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन रात्रि में किया जा रहा है प्रवचन।
मेराल। चैत नवरात्र के अवसर पर मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव में रामचरितमानस पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन रात्रि में प्रवचन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी बीडीसी नंदू चौधरी पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन विश्वकर्मा सहायक शिक्षक अखिलेश चौबे अनिल चौधरी संतोष चौधरी देवनाथ चौधरी इलायची राम इत्यादि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुखिया फुलवंती देवी एवं पूजा कमेटी के लोगों ने प्रवचन कर्ता पुष्पा मिश्रा को अंग वस्त्र एवं फूलवाला देकर सम्मानित किया। जानी मानी प्रवचन कर्ता पुष्पा मिश्रा द्वारा प्रतिदिन रात्रि साढ़े सात बजे से रात दस बजे तक प्रवचन किया जा रहा है, जिसका श्रवण हासनदाग सहित आसपास गांव के लोग कर रहे हैं। गुरुवार की रात्रि प्रवचन के दौरान शिव विवाह की रोचक प्रसंग पुष्पा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ने प्रकृति की सभी जीवो में आपसी समन्वय बनाए रखने के लिए अपने साथ भूत बेताल से लेकर सर्प एवं जानवरों को भी साथ रखा। शिव विवाह प्रसंग के दौरान शंकर जी की बारात से लेकर पार्वती जी एवं उनकी सहेलियों की मनह स्थिति का जीवंत वर्णन किया गया जिसका आनंद श्रोताओं ने लिया। प्रवचन के दौरान कथा के साथ-साथ भजन प्रस्तुत हो रहा था जिस पर महिला पुरुष तथा बच्चे थिरक रहे थे। आयोजन को सफल बनाने मे उपाध्याय राम जगनारायण ठाकुर प्रणय चौबे मानदेव चौधरी हीरामन चौधरी रामकिशन चौधरी जमुना बैठा रिझन चौधरी इत्यादि सक्रिय हैं वहीं मंच का संचालन विवेकानंद चौबे द्वारा किया गया।